Tom Banton blasts 121 off just 40 balls ahead of IPL Auction and BBL 2020 | वनइंडिया हिंदी

2019-12-14 412

Tom Banton is England's rising superstar who can make big in International cricket in upcoming years. Somerset Player made his T20I Debut against New Zealand last month and now he got maiden call-ups for ODI against South Africa Series. Before International duty, Tom Banton will be playing BBL for Brisbane Heat.

आईपीएल की नीलामी में अब हफ्ते भर से भी कम का समय रह गया है. कोलकाता में 19 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. नीलामी दोपहर ढाई बजे से शुरू होने वाली है. 332 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिसमें से 73 खिलाड़ी ही चुने जाएंगे. इतना ही नहीं, सिर्फ 29 विदेशी खिलाड़ियों के लिए ही इस बार आईपीएल ऑक्शन में जगह है. हालांकि, ऑक्शन में अपना नाम तो बहुत ओवरसीज प्लेयरों ने दिया है. मगर, 29 खिलाड़ियों के लिए ही सभी टीमों के पास कुल मिलाकर जगह है.

#IPLAuction #TomBanton #BBL #IPL2020